पंजाब: पराली की आग बुझाने आई टीम को किसानों ने 5 घंटे बनाया बंधक, देखें वीडियो

चंडीगड़: पराली को लगाई आग बुझाने के लिए पहुंची जिला प्रशासन की टीम को किसानों ने करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। वहीं आग बुझाने के लिए बुलाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी किसानों ने कब्जे में ले लिया। घटना भदौड़ के नजदीकी गांव कलाला की है। शाम 4 बजे गांव कलाला के किसान रणजोध सिंह ने खेत में पराली को आग लगाई हुई थी। खेतीबाड़ी अधिकारी चरण राम, तरसेम सिंह जसविंदर सिंह टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया।

मौके पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को बुलाने की भनक लगी तो भाकियू कादियां के जिला प्रधान जगसीर सिंह सीरा छीनीवाल भी टीम पहुंच गए। करीब 3 घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा और अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने का आश्वासन मिलने के बाद ही किसानों ने गाड़ी को और अधिकारियों को जाने दिया। किसान भारतीय किसान यूनियन कादियां के जिला प्रधान जगसीर सिंह ने कहा कि इसी साल क्षेत्र में करीब 18 एकड़ गेहूं की फसल जलने से नष्ट हुई है तब तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची, अब किसानों को तंग करने के लिए गाड़ी भेज दी। अगर आग लगाने वाले किसान पर कोई कार्रवाई की कोशिश होगी तो वह खेतों में पड़ी सारी पराली मोगा रोड, चंडीगढ़ रोड, बठिंडा रोड और पटियाला रोड पर फेंक कर जाम लगा देंगे।