पंजाबः सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बाल्टी-कैनियां लेकर भरने में जुटे लोग, देखें वीडियो

पंजाबः सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बाल्टी-कैनियां लेकर भरने में जुटे लोग, देखें वीडियो

रुपनगरः पंजाब के जिला रुपनगर में आनंदपुर साहिब गढ़शंकर मार्ग के समीप झज्ज चौक टी पॉइंट पर एक टैंकर के पलटने का मामला सामने आया है। डीजल से भरे टैंकर के पलटने पर लोगों ने ड्राइवर को बचाने या उसकी मदद करने की नहीं सोची बल्कि टैंकर से डीजल गिरने के चलते बाल्टियों-तसलों और कैनियों लेकर वहां पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों डीजल इकट्ठा करने की होड़ में जुट गए। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक पेट्रोल पंप पर सप्लाई लेकर जा रहा था।

रास्ते में टैंकर के पलटते ही टैंक के ऊपर लगा ढक्कन लीक को गया। उसमें से तेल बहने लगा। लोगों ने तेल बहता देख बाल्टी-तसले कैनी-ड्रम समेत जो हाथ में आया वह लेकर तुरंत टैंकर के पास पहुंच गए। इसके बाद वहां से तेल भरना शुरू कर दिया। मुफ्त में कुछ भी दे दो लोग उसके लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते।

ऐसा ही झज्ज चौक पर टैंकर पलटने के बाद भी देखने को मिला। जब टैंकर पलटा तो चालक ने तुरंत इसकी सूचना अपने मालिक को दी। मालिक ने तुरंत एक जेसीबी मौके पर टैंकर सीधा करने करने के लिए भेजी। जब टैंकर को सीधा किया जा रहा था उस वक्त भी एक शख्स तसला लेकर तेल भरने पहुंच गया। जब एकदम टैंकर घूमा तो वह बाल-बाल बचा। वहां पर टैंकर सीधा कर रहे लोगों ने डीजल भरने आए व्यक्ति को कड़ी फटकार भी लगाई।