पंजाबः 12 किलो अफीम सहित सस्पेंड पुलिस मुलाजिम गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 12 किलो अफीम सहित सस्पेंड पुलिस मुलाजिम गिरफ्तार, देखें वीडियो

जांच में खुलासाः लंबे समय से कर रहा था सप्लाई

मानसाः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सरदूलगढ़ पुलिस ने 12 किलो अफीम सहित राजस्थान पुलिस के सस्पेंड मुलाजिम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सरदूलगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान राजस्थान के एक निलंबित पुलिसकर्मी को 12 किलो अफीम और एक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि सरदूलगढ़ पुलिस ने रतिया रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान नाके पर सामने से आ रही एक करेट्टा गाड़ी को रुकने का इशारा किया। जिसके बाद उक्त गाड़ी सवार ने गाड़ी को भगा लिया, लेकिन पुलिस ने मुसतैदी दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। इस मौके पर पुलिस ने बिक्रम सिंह निवासी हनुमानगढ़ को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से 12 किलो अफीम बरामद हुई।

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति पहले भी पंजाब में अफीम सप्लाई करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति कितने लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था, इस संबंध में भी पुलिस उससे गहनता से पूछताछ करेगी और माननीय अदालत से उसे रिमांड पर लिया गया है।