पंजाबः सड़कों पर बैठे इस कॉलेज के स्टूडेंट्स, लगा लंबा जाम 

पंजाबः सड़कों पर बैठे इस कॉलेज के स्टूडेंट्स, लगा लंबा जाम 

मोहालीः टंगोरी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि उनका भविष्य खतरे में है। फार्मेसी के फाइनल-ईयर के स्टूडेंट्स का आरोप है कि कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा उन्हें निकाला जा रहा है। इस वजह से कॉलेज पर आर्थिक संकट गहराना है। इस कारण मैनेजमेंट द्वारा टीचर को सैलरी भी नहीं दी जा रही। परेशान स्टूडेंट्स ने बनूड़-टंगोरी रोड पर धरना लगाया। इससे वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है। आरोप हैं कि मैनेजमेंट द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज छोड़कर जाने को कहा गया है।

फाइनल ईयर के छात्र कह रहे हैं कि पढ़ाई के अंतिम वर्ष में वह सभी कहीं नहीं जा सकते। कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्टूडेंट्स का माइग्रेशन कराए जाने की बात कही गई है। लेकिन सवाल यह है कि जब स्टूडेंट्स की माइग्रेशन होगी और वह दूसरे कॉलेज में जाएंगे तो उन्हें फीस में करीब 16 हजार रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। स्टूडेंट्स ने कहा कि टंगोरी के समीप PTU के अधीन आने वाला कोई अन्य कॉलेज नहीं है। PTU के अधीन आने वाले कॉलेज लांडरा, बनूड़ या होशियारपुर में है। इस कारण स्टूडेंट्स ने उन्हें कॉलेज में पढ़ाने जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका फाइनल ईयर पूरा होने के बाद भले ही कॉलेज बंद कर दिया जाए। क्योंकि फाइनल ईयर ड्रॉप होने से वह डिग्री से वंचित हो जाएंगे। सभी स्टूडेंट्स ने जिला प्रशासन से मदद की अपील की है।

सभी स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर कॉलेज निदेशक के ऑफिस में पहुंचे। आरोप हैं कि निदेशक द्वारा स्टूडेंट्स की मदद नहीं करने पाने की असमर्थता जताई गई। इसके बाद वह अपना ऑफिस छोड़कर बाहर निकल गए। इसके बाद छात्रों ने उनके कमरे में बैठ कर वीडियो जारी कर जिला प्रशासन से मदद मांगी। इस दौरान छात्रों के साथ कांग्रेस के कुछ नेता भी पहुंचे। कांग्रेसी नेताओं ने टंगोरी कॉलेज के स्टूडेंट्स की मांग पर उनका समर्थन करते हुए छात्रों के साथ बनूड़-टंगोरी रोड पर धरना लगा दिया है। सभी छात्र बीच सड़क बैठ कर जिला प्रशासन से उनकी समस्या का हल करने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेताओं व छात्रों ने आसपास के गांव के सरपंच और बच्चों के परिजनों से उनका समर्थन करने की मांग की है। जाम लगाने के दौरान दो बच्चों की तबीयत भी बिगड़ी। कॉलेज स्टूडेंट्स व कांग्रेसी नेता बनूड़-टंगोरी रोड पर बीच सड़क धरने पर बैठ गए हैं। इससे जाम लगने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। लेकिन जिला प्रशासन की और से काफी देर तक किसी के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण ट्रैफिक के हालात काफी बिगड़ गए हैं। स्टूडेंट्स उन्हें कॉलेज से बाहर न कर उनकी पढ़ाई पूरी कराने की मांग कर रहे हैं।