पंजाबः हाईव पर जाने से पहले पढ़े ये खबर, किसानों ने लगाया मोर्चा, देखें वीडियो

पंजाबः हाईव पर जाने से पहले पढ़े ये खबर, किसानों ने लगाया मोर्चा, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः अगर आप भी मोगा-फिरोजपुर पर स्थित हाइवे फिरोजशाह की ओर जा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, पानी को बचाने के लिए किसानों ने हाइवे पर मोर्चा लगा दिया है। बता दें कि पिछले कई समय से पानी को बचाने के लिए किसानों के द्वारा रोष पाया जा रहा था। इससे पहले पानी को बचाने के लिए घलखुर्द स्थित जोड़ी नहरों पर मिशल सतलुज के मुदकी मोर्चा जल पानियां दी अभियान के तहत किसानों ने मोर्चा लगाया था।

धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि संघर्ष को लेकर विभिन्न संगठनों से तालमेल किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि पंजाब के दरियाई पानी का हक पंजाब का है, दरियाई बांधों व जल प्रबंधों का कंट्रोल पंजाब सरकार अपने अधीन ले, राजस्थान नहर से पंजाब के किसानों को पानी दिया जाए और राजस्थान को पानी दिया जाना बंद किया जाए, पंजाब का पानी बाहरी राज्यों को दिए जाने से पंजाब के लोगों का जो आर्थिक नुकसान हुआ है।

इसके लिए केंद्र सरकार हर्जाना दे, पंजाब के हर खेत व घर के लिए नहरी पानी मुहैया करवाया जाए, नहरों में प्लास्टिक की परत व कंकरीट से पक्का नहीं किया जाने दिया जाएगा। इसके अलावा भी उनकी मांगें सरकार को भेजी गई हैं। मगर अब तक सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई। हाईवे पर जाम के कारण रात के समय में कोई हादसा न होने से इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रोड के बीच रिफ्लेक्टर लगे पोल लगाए।