पंजाबः मान सरकार ने Private Schools की मनमानी को लेकर जारी किया नया फरमान

पंजाबः मान सरकार ने Private Schools की मनमानी को लेकर जारी किया नया फरमान

चंडीगढ़ः पंजाब में आप पार्टी की सरकार ने स्कूलों के नए सेशन से पहले ही बड़ा कदम उठाया। दरअसल, पिछले लंबे समय प्राइवेट स्कूलों के द्वारा की जा रही मनममानी की रोकथाम के लिए नई ई-मेल जारी की है। इस ई-मेल के जरिये अब बच्चों के माता-पिता प्राइवेट स्कूलों के द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर अपनी शिकायत भेज सकते हैं, इन शिकायतों पर पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल, पंजाब सरकार को निजी स्कूलों के खिलाफ बच्चों के अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अभिभावकों को संदेश जारी कर कहा है कि यदि कोई निजी स्कूल उन्हें परेशान करता है या मनमानी फीस लेता है तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं।  इसके लिए बकायदा ई-मेल EMOfficepunjab@gmail.com भी लॉन्च किया है, जिस पर बच्चों के माता-पिता अपनी शिकायतें भेज सकते हैं।