पंजाबः कौमी इंसाफ मोर्चे की सरकार से हुई मीटिंग, किया ये ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः कौमी इंसाफ मोर्चे की सरकार से हुई मीटिंग, किया ये ऐलान, देखें वीडियो

चंडीगढ़/प्रवेशः कौमी इंसाफ मोर्चे को लेकर बड़ी खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है। आज कौमी इंसाफ मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच डेढ़ दो घंटे की बैठक हुई। जिसके बाद कोमी इंसाफ मोर्च कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी सरकार के दो मंत्रियों के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा शामिल थे। सरकार की तरफ से कहा गया बरगाड़ी के दोषियों को सजा जल्दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती तब तक मोर्चा ऐसे ही लगा रहेगा। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मंत्रियों ने कहा कि सरकार ने कौमी इंसाफ मोर्चा की सभी मांगों पर सहमति जता दी है। परंतु कौमी इंसाफ मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने बताया की अभी तक मौखिक तौर पर सहमति तो जता दी गई है जबकि लिखित तौर में या मीडिया के सम्मुख कुछ भी एलान नहीं किया। इसलिए जब तक कुछ भी लिखित में या आधिकारिक तौर पर नहीं होता तब तक पक्का मोर्चा ऐसे ही रहेगा।