पंजाबः गैंस्टर से मिली पुलिस को धमकी, 12 अफसरों की बढ़ाई गई सुरक्षा

पंजाबः गैंस्टर से मिली पुलिस को धमकी, 12 अफसरों की बढ़ाई गई सुरक्षा

चंडीगढ़ः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को सुलझाने में शामिल दिल्ली पुलिस के अफसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन के लिए Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा की धमकी के बाद यह सुरक्षा बढ़ाई गई है।

गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है कि उसके पास पुरी स्पेशल सेल टीम की फोटो है। पंजाब में घुसने की कोशिश की तो नतीजा अच्छा नहीं होगा। इस धमकी के बाद स्पेशल सेल के सीपी, डीसीपी समेत 12 पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाई है। इस पोस्ट के बाद अधिकारी अलर्ट हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब गैंगस्टरों को दबोचने में स्पेशल सेल अधिक तेजी लाने जा रही है। स्पेशल सेल के अधिकारियों द्वारा गैंगस्टरों को दबोचने के लिए जो ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं उन्हें जल्द पूरा करने के अफसरों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

लखवीर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनकी टीम के पास दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सभी अधिकारियों की तस्वीरें हैं। अगर इनमें से किसी ने भी पंजाब में घुसने की कोशिश की तो नतीजा अच्छा नहीं होगा। बता दें कि लखबीर सिंह लंडा खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर है, जो आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर काम करता है। इन दोनों को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों और खुफिया एजेंसियों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन इस बीच सूचना आई थी कि हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई।

वहीं इस बीच गैंगस्टर लखबीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा कि उसने इटली के गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी को मार डाला है। हरप्रीत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए मुखबिर के तौर पर काम कर रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी। गैंगस्टर लंडा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम करता है और फिलहाल कनाडा में छिपा हुआ है। लखबीर के खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस हत्या समेत कई मामलों में उसकी तलाश कर रही है।