पंजाबः NRI को साइबर कैफे में पेपर भरना पड़ा महंगा, 200 रुपए को लेकर दुकानदार ने की मारपीट, देखें वीडियो

पंजाबः NRI को साइबर कैफे में पेपर भरना पड़ा महंगा, 200 रुपए को लेकर दुकानदार ने की मारपीट, देखें वीडियो

अमृतसर: जिले के कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में कनाडाई नागरिक और उसके भाई पर एक मशहूर फार्मा के दुकानदार द्वारा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना में घायल हुए दोनों भाईयों का सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। इस संबंधी जानकारी कनाडा के नागरिक दिवाकर कपूर ने कहा कि वह अपने भाई के साथ अमृतसर के खेड़ा कॉलेज की दुकान पर पेपर टाइप कराने गया था। जहां दुकानदार द्वारा सर्वर डाउन होने के बावजूद उससे पैसे वापस मांगे तो दुकानदार के बेटे जसकीरत ने उन पर कड़े से हमला कर दिया। जिसके चलते उनकी आंख और सिर पर गहरी चोटे लगी है। पुलिस में शिकायत के बाद दोनों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। एनआरआई द्वारा पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

इस संबंध में खेड़ा कॉलेज के मालिक ने कहा कि हमने आधा काम कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद सर्वर डाउन होने के कारण काम बंद हो गया। जिसके बाद वह उसके बेटे से पैसे वापिस मांगने लगे। इस दौरान उनके बेटे के साथ दोनों का विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ने बेटे के साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी, इसी के चलते दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। उधर, मामले की जांच कर रहे पुलिस जांच अधिकारी रछपाल सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत हमारे ध्यान में आ गई है और जल्द ही जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।