पंजाबः एडवोकेट के घर NIA की रेड, भड़के वकीलों ने बंद किया काम, लिखी चिट्ठी

पंजाबः एडवोकेट के घर NIA की रेड, भड़के वकीलों ने बंद किया काम, लिखी चिट्ठी
पंजाबः एडवोकेट के घर NIA की रेड

चंडीगढ़ः गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग द्वारा चलाई जा रही कबड्डी अकादमी के साथ जुड़े बठिंडा के 3 खिलाड़ियों के घरों में एनआईए की टीम ने आज सुबह रेड की। एनआईए की रेड के बारे में एसएसपी जे एलेंचेलियन ने पुष्टि कर दी है। वहीं गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, मोहाली आरपीजी हमले के आरोपियों की एडवोकेट शैली शर्मा के चंडीगढ़ निवास पर भी एनआईए टीम ने सुबह दबिश दी। टीम ने उनका घर तीन घंटे खंगाला। जाते समय टीम उनके दो मोबाइल भी ले गई। इसके बाद सूचना जिला बार एसोसिएशन को दी गई। एडवोकेट पर छापे के बाद जिला बार एसोसिएशन ने काम बंद कर दिया है। इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी काम रोक दिया है। 

आज एनआईए की ओर से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित 40 जगहों पर यह रेड की जा रही है। वहीं एनआईए की टीम द्वारा चंडीगढ़ में वकील के आवास पर भी रेड को लेकर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने सख्त निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने एनआईए डायरेक्टर को पत्र भी लिखा है। बार काउंसिल ने पत्र में कहा कि जांच एजेंसियों से निष्पक्ष और संवैधानिक मानदंडों के अनुरूप काम करने की उम्मीद की जाती है, लेकिन एक प्रमुख एजेंसी द्वारा आधारहीन आधार पर की जा रही ऐसी छापेमारी इस तरह की ‘पुलिस ज्यादतियों’ को दर्शाती है। जिस आधार और तरीके से ये छापे मारे गए, वह विशेष रूप से पूरे वकीलों के समुदाय और सामान्य रूप से वादियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पत्र में लिखा है कि एनआईए इस तरीके से किसी वकील के आवास एवं कानूनी कार्यालय पर छापेमारी नहीं कर सकती है। परिषद आपसे अनुरोध करती है कि इस तरह के कार्यों की तुरंत निगरानी करें।

जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम मंगलवार सुबह भागू रोड की दस नंबर गली में बने एक मकान में रेड करने पहुंची लेकिन टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम ने गांव कराड़वाला में छापामारी की। वहां पर भी एनआईए के हाथ कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन दोनों जगहों के युवक कबड्डी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इसके बाद एनआईए की टीम ने गांव जांडियां में कबड्डी कोच जग्गा जांडियां के घर दबिश दी। सूत्रों ने बताया कि जग्गा टीम के हाथ नहीं लगा। जग्गा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की कबड्डी अकादमी से जुड़ा है। कुछ माह पहले कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार, उस समय आरोपी जग्गा को मारने आए थे लेकिन जग्गा नहीं मिला तो उन्होंने संदीप की हत्या कर दी। आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गुट के विरोधी बताए जा रहे हैं।