पंजाबः शुभकरण के भोग पर पैसों के चढ़ावे को लेकर गरमाया मामला, देखें वीडियो

पंजाबः शुभकरण के भोग पर पैसों के चढ़ावे को लेकर गरमाया मामला, देखें वीडियो

किसान नेताओं की गुरुद्वारा के प्रधान के साथ 3 घंटे चली मीटिंग में हुआ खुलासा

बठिंडा: खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए किसान शुभकरण सिंह के अंतिम भोग के दौरान गुल्लक में जमा किए गए पैसों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक किसान संगठन ने शुभकरण सिंह के भोग के दौरान गोलक में इकट्ठे हुए पैसों की मांग की है। वहीं इस वायरल ऑडियो को लेकर गुरुद्वारा के ग्रंथी की किसान यूनियन सिद्धपुर के नेताओं और गुरुद्वारा साहिब के प्रधान के साथ मीटिंग हुई। यह मीटिंग 3 घंटे तक चली।

बैठक में किसान यूनियन सिद्धपुर की ओर से अध्यक्ष बलदेव सिंह संदोहा, मुक्तसर साहिब से सुखदेव सिंह,  मंडी कला अध्यक्ष बठिंडा से अध्यक्ष बलराज सिंह मौजूद रहे। वहीं बैठक में गुरुद्वारा साहिब कमेटी के सदस्य दर्शन सिंह करम सिंह फौजी, राज सिंह बूटा सिंह और गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष रणजीत सिंह यार पुल ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव के दो व्यक्ति एकता किसान सिद्धपुर से जुड़े हुए हैं, उन्होंने गांव के गुरुद्वारा साहिब में आकर एक लाख रुपये मांगे थे। कमेटी अब उन दोनों आरोपियों के भी बयान लेगी, जिसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शुभकरण सिंह खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से शहीद हो गया था और उनकी अंतिम भोग के लिए गांव की दाना मंडी में एक बड़ी सभा आयोजित की गई थी। जहां शुभकरण के भोग पर बड़ी संख्या में किसान संगठन और किसान पहुंचे थे। वहीं गांव के गुरुद्वारा साहिब की ओर से गुरु के पाठ का प्रकाशन किया गया और लोगों ने शुभकरण की अरदास पर पैसे चढ़ाए थे। इस दौरान  जब पैसों की गिनती की गई तो गांव की गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बताया गया कि पूरी रकम 90,000 थी। वही इस पैसों की किसानों द्वारा मांग करने की ऑडियो वायरल होने को लेकर मामला गरमा गया था।