पंजाबः सासंद सिमरनजीत मान ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

पंजाबः सासंद सिमरनजीत मान ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

चंडीगढ़: पंजाब से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने लोकसभा अध्यक्ष उम प्रकाश बिड़ला को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बीते दिन घर में पुलिस द्वारा खुद को नजरबंद किए जाने का जिक्र कर पंजाब सरकार की आलोचना की है। इस दौरान उन्होंने चिट्ठी में कहा कि फतेहगढ़ साहिब के पुलिस अधिकारियों की ओर से बड़ी गिनती में उनके घर का घेराव करते हुए उसे छावनी में तब्दील किया गया और उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि वह लोगों द्वारा संगरूर हलके में से चुने गए एमपी है।

इस दौरान वह अपने अधिकारियों को भली भांति जानते है। उन्होंने कहा कि बीते दिन सरकार द्वारा बिना वजह कार्रवाई करते हुए उसे और उसकी पार्टी के कार्यकत्ताओं को हिरासत में लेने के लिए गैर कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि भाना सिद्धू को गलत तरीके से गिरफ्तार किए जाने को लेकर रोष के दौरान धुरी रेलवे फाटक पर धरना देने का प्रोग्राम रखा हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी की ओर से किसी भी तरह की कानूनी व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रोग्राम नहीं था।