पंजाबः इंटरनेशनल ह्यूमन Trafficking Gang का पर्दाफाश, 5 सदस्य गिरफ्तार 

पंजाबः इंटरनेशनल ह्यूमन Trafficking Gang का पर्दाफाश, 5 सदस्य गिरफ्तार 

लोगों को अमेरिका ने नाम भेजते थे सिंगापुर, किडनैप कर परिवार से मांगते थे फिरौती 

मोहालीः पंजाब की मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के 5 सदस्य को काबू किया है। काबू किए गए आरोपी लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर सिंगापुर और इंडोनेशिया भेज किडनैप कर उनके परिवार से फिरौती मांगते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2.13 करोड़, 33 लाख कीमत का 64 तोले सोना, पंजाब नंबर की एक स्विफ्ट कार, पंजाब नंबर की ही एक फोर्ड फिगो कार, पंजाब नंबर की एक टिएगो कार, बिना नंबर की एक थार, 7 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि गैंग कई लोगों को किडनैप कर करोड़ों रुपए वसूल चुका है। पुलिस पकड़े गए लोगों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है। साथ ही इंडोनेशिया और सिंगापुर में किडनैप किए गए 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 99140-55677 तथा 95019-91108 भी जारी किया गया है।

मामले में जालंधर निवासी बलदीश कौर, गुरजीत सिंह, होशियारपुर के साहिल, सोम राज और वीना नामक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह गैंग पंजाब में अपने अन्य साथियों समेत इंडोनेशिया में बैठे ह्यूमन ट्रैफिकिंग और किडनैपिंग गैंग के सरगना होशियारपुर निवासी सन्नी कुमार उर्फ सन्नी और सिंगापुर में बैठे जसवीर सिंह उर्फ संजय के साथ मिल लोगों को फंसाते थे। गैंग मेंबर्स पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भोले-भाले लोगों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर उन्हें इंडोनेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में किडनैप कर भिजवा देते थे। वहां उनका शोषण कर, गन पॉइंट पर डरा धमका उन्हें उनके घरवालों से फोन करवा फिरौती की मांग करते थे।

बीते 6 जनवरी को IPC की धारा 406(आपराधिक स्तर पर विश्वासघात), 420(धोखाधड़ी), 470(जालसाज़ी), 386(किसी व्यक्ति की जान को खतरे में डालकर फिरौती मांगने) और PTP(R) एक्ट, 2014 के तहत खरड़ में केस दर्ज किया था। वहीं बलोंगी थाने में भी IPC की धारा 364ए(किडनैपिंग), 370(ह्यूमन ट्रैफिकिंग), 386(किसी व्यक्ति की जान को खतरे में डालकर फिरौती मांगने) और 120बी(आपराधिक साजिश रचने) की धाराओं में 3 जनवरी को केस दर्ज किया था। गैंग पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर उनकी इंडोनेशिया और सिंगापुर फ्लाइट की टिकट कटवा देते थे।

विदेश में सन्नी और संजय इन्हें किडनैप कर लेते थे और इनका शोषण कर गन पाॅइंट पर धमका पर इनके परिवार से फिरौती मांगते थे। यह किडनैप हुए लोगों को कहते थे कि परिवार को फोन पर कहें कि वह मेक्सिको पहुंच गए हैं और एजेंट्स को 40 लाख रुपए भेज दें। पंजाब में बैठे ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के मेंबर बलदीश कौर, वीना, साहिल भट्टी, सोम राज एवं गुरजीत सिंह उर्फ मंगा, सोनिया, अभिषेक, मलकीत सिंह, टोनी, भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा, संदीप आड़तिया और सुमन पीड़ितों के परिजनों से रकम वसूल करते थे।