पंजाबः  सेना के टैंकों की जासूसी करता ISI का व्यक्ति गिरफ्तार 

पंजाबः  सेना के टैंकों की जासूसी करता ISI का व्यक्ति गिरफ्तार 

बठिंडाः पाक की नापाक हरकतों को लगातार खुफिया एंजेंसी, पुलिस, एटीएस और बीएसएफ के जवान नाकाम कर रहे है। वहीं एटीएस की टीम ने ऑटो चालक को ISI की जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारतीय सेना के टैंकों की जासूसी करने वाले ऑटो चालक अमृतपाल गिल उर्फ अमृतपाल सिंह को बठिंडा के तलवंडी साबो में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी रामपुरा फूल के दूल्हे बाल गांव का रहने वाला है। जबकि, आरोपी के मददगार रियाजुद्दीन को लखनऊ एटीएस ने गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस अब बठिंडा से अमृतपाल सिंह को ट्रांजिट डिमांड पर लखनऊ ले गई है। अब तक की जांच और पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों भारतीय टैंकों की जानकारी ISI को भेजते थे। एसपी डी अजय गांधी ने इस मामले की पुष्टि की है।