पंजाबः भगवान शिव मंदिर में स्वरूप हुए खंडित, हिंदू समाज में रोष, देखें वीडियो

पंजाबः भगवान शिव मंदिर में स्वरूप हुए खंडित, हिंदू समाज में रोष, देखें वीडियो

लुधियानाः जुगियाना गांव से बड़ी खबर सामने आई है। जहां भगवान शिव मंदिर में शरारती अंनसरों द्वारा शिव परिवार के स्वरूप खंडित किए गए। इस घटना को लेकर जहां गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है, वहीं शिवसेना के कार्यकर्ता भी गांव के लिए रवाना हो गए है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

इस दौरान शरारती अनसंरों ने शनि देव और बाला जी के स्वरूप को भी खंडित किया है। लोगों का आरोप है कि यह घटना शरारती अनसंरों द्वारा मिली भुगत से की गई है। जहां आज सुबह शरारती अनसंरों ने मंदिर में सारी मूर्तियों को खंडित कर दिया। वहीं व्यक्ति ने कहाकि अयोध्या में राम लला के अवसर से पहले गौं माता के सिर कटे लुधियाना में मिले थे। वहीं अब शिवरात्रि से पहले यह घटना होना हिंदू समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया जा रहा है कि शरारती अनंसरों ने कुल 14 मूर्तियां खंडित की है। घटना की सूचना के बाद मंदिर के पुजारी पंडित भरत किशोर पांडे ने तुरंत मंदिर कमेटी के सदस्यों को सूचित किया।

घटना स्थल पर पहुंच कमेटी सदस्यों ने हालात देखकर उनमें भारी रोष पाया गया। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस इस मामले में हाईवे पर फैक्ट्रियों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे ACP गुरइकबाल सिंह ने कहा कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरें चैक करवा रहे है। आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा। ये घटना बहुत दुखद है। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।