पंजाब : मिलिटरी स्टेशन में फिर चली गोली, एक जवान की मौत

पंजाब : मिलिटरी स्टेशन में फिर चली गोली, एक जवान की मौत

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में फिर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस दौरान सेना के एक जवाब की मौत हो गई है। बठिंडा पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि गलती से चली गोली के कारण ये हादसा हुआ है। सेना ने इस हादसे के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद उन दो लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्हें इंसास राइफल और कुल्हाड़ी के साथ घटनास्थल पर देखा गया था। बताया जा रहा है कि बुधवार को अलर्ट जारी होने के बाद एक जवाब अपना हथियार तैयार कर रहा था, तभी लगती से गोली चल गई। इसके चलते जवान की मौत हो गई। ये भी कहा गया है कि शुरुआती जांच में इन दोनों घटनाओं में कोई संबंध नजर नहीं आ रहा है।

पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग के संदिग्ध दो नकाबपोशों की तलाश जारी है। सेना के मेजर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कुर्ता पायजामा, चेहरे पर नकाब लगाए दो हमलावरों का ज़िक्र किया गया है। ये भी बताया गया कि ग़ायब हुई इंसास राइफ़ल भी मिल गई हैं। पुलिस ने बताया कि बठिंडा छावनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) और सशस्त्र अधिनियम के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।