पंजाब : किसानों ने DC दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब : किसानों ने DC दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

अमृतसर : एक तरफ जहां किसान नेता अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर लगातार धरना दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों ने पंजाब के अलग-अलग शहरों में डीसी दफ्तरों के बाहर धरना दे दिया है। जिसके चलते अमृतसर में भी भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस बीच मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के किसान नेता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बैठकें कर किसानों को गुमराह कर रही है और एक तरफ केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है। तो दूसरी तरफ यह किसानों के हत्यारे को भाजपा ने एक बार फिर मिश्रा टेनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे भाजपा की दोहरी राजनीति का पता चलता है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक शुभकरण के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। 

किसान नेता ने कहा कि आज पूरे पंजाब में अपनी जायज मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया गया है। पंजाब सरकार किसानों को ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआवजा 50 हजार रुपये प्रति एकड़ दे। केंद्र सरकार को हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए बॉर्डर को खोलना चाहिए या किसानों को खोलना चाहिए और शहीदों को न्याय देना चाहिए।