पंजाब : 3 बड़े संस्थानों पर कृषि विभाग की इन्फोर्समेंट टीम की रेड

पंजाब : 3 बड़े संस्थानों पर कृषि विभाग की इन्फोर्समेंट टीम की रेड

फरीदकोट: जिले में नकली बीज, कीटनाशक व खाद बेचने की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग द्वारा एक्शन लिया गया और जिले में 3 बड़े संस्थानों पर छापामारी की। शनिवार को कृषि सेक्टर से जुड़े 3 बड़े संस्थानों ताऊ एंड कंपनी, विपुल कुमार एंड कंपनी और ओम प्रकाश एंड संस के ऑफिस और गोदामों की जांच की गई व सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए।

इस दौरान रिकॉर्ड जांचे गए तो बीज बेचने का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर बीजों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। फरीदकोट के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. करनजीत सिंह गिल ने बताया कि किसानों को सही कीटनाशक, खाद व बीज उपलब्ध हो, इसके लिए विभाग की इन्फोर्समेंट टीम रूपिंदर सिंह और डॉ. रमनदीप सिंह एडीओ ने खाद, बीज और दवा विक्रेताओं के यहां औचक दौरा किया। बताया जा रहा है कि विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए जाएंगे, जो अधिनियम के अनुसार अपना व्यवसाय नहीं करते हैं। सैंपल फेल होने की स्थिति में लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। डॉ. गिल ने जिले के सभी विक्रेताओं से अपील की कि वे अपना स्टॉक रजिस्टर और स्टॉक बोर्ड प्रतिदिन पूरा करें, बिलों पर माल प्राप्त करें और निर्धारित बिलों पर किसानों को बेचें।