पंजाबः युवक की मौत के मामले में कार्रवाई ना होने पर परिनजनों ने किया हाईवे जाम, देखें वीडियो

पंजाबः युवक की मौत के मामले में कार्रवाई ना होने पर परिनजनों ने किया हाईवे जाम, देखें वीडियो

श्रीमुक्तसर साहिबः बठिंडा हाईवे पर सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी वहीं दूसरा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक की पहचान अक्षय निवासी गांव कोनी के रूप में हुई है। इस मामले में कार चालक के खिलाफ कार्रवाई ना होने के लेकर गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार चालक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजनों का कहना है कि जिस कार से हादसा हुआ उसकी भी पहचान कर ली गई है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बता दें कि परिजनों ने पुलिस को वह सीसीटीवी भी सौंप दी, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त के दौरान कार तेज रफ्तार से जाती हुई दिखाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि युवक की बीते दिन दुर्घटना में मौत हो गयी थी। कार्रवाई नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और ना ही युवक का संस्कार किया गया है। परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक युवक का संस्कार व पोस्टमार्टम नहीं किया जायेगा।