पंजाबः नई माइनिंग पॉलिसी और दर्ज केस को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी अलग-अलग जत्थेबंदिया, दी ये चेतावनी

पंजाबः नई माइनिंग पॉलिसी और दर्ज केस को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी अलग-अलग जत्थेबंदिया, दी ये चेतावनी
पंजाबः नई माइनिंग पॉलिसी और दर्ज केस को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी अलग-अलग जत्थेबंदिया

गुरदासपुर : रेत बजरी संकट के समाधान व अवैध खनन के नाम पर जेसीबी, टिपर पर हुए केस दर्ज को रद्द करवाने और अन्य मांगों को लेकर अलग-अलग संगठनों ने बब्बरी बाईपास गुरदासपुर पर धरना दिया। इस दौरान पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार अपनी नई माइनिंग पॉलिसी के तहत लोगों को परेशानी में डाल रही है। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विभिन्न किसान नेताओं और क्रशर मालिकों ने कहा कि नई माइनिंग पॉलिसी के तहत पंजाब सरकार ने रेत और बजरी से जुड़े हर वर्ग को मुश्किल में डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि क्रशर का काम ठप होने से मजदूरों, किसानों, टिपर चालकों, जेसीबी चालकों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कई जेसीबी, टिपर चालकों के खिलाफ अवैध खनन के नाम पर मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने आज विरोध प्रदर्शन कर पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनका व्यवसाय शुरू नहीं किया गया और जेसीबी टिपर चालकों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द नहीं किए गए, तो उन्हें संघर्ष तेज करने के लिए मजबूर किया जाएगा और राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाएगा।