पंजाबः 3 जगह से टूटा इस नदी का बांध, आसपास के लोगों की बढ़ी चिंता

पंजाबः 3 जगह से टूटा इस नदी का बांध, आसपास के लोगों की बढ़ी चिंता

चंडीगढ़ः उत्तर भारत में लगातार हुई बारिश के बाद जीवन अब भी अस्त-व्यस्त है। हालात यह हैं कि पहाड़ों से लेकर मैदान तक नदियां उफान पर हैं और इनके तटवर्ती इलाकों में कहीं बाढ़ आ गई है तो कहीं लोग इसके दहशत के साए में जी रहे हैं। एक तरफ हिमाचल प्रदेश में हालात बहुत बुरे हैं तो वहीं, पंजाब में नदियों के बांध टूट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, संगरूर के मूनक इलाके में घग्गर नदी का बांध 3 जगह से टूट गया।  जिसमें मकोरड़ साहिब, फूलड़ और मांडवी गांव शामिल है। देर रात नदी खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर बह रही थी। इसके बाद से आसपास के इलाके में तेजी से पानी बढ़ने लगा। दो दिन से दिनरात घग्गर के किनारों पर प्रशासन की टीमें तैनात थीं।

बता दें कि संगरूर के मुनक इलाके में बहने वाली घग्गर नदी खतरे के निशान से 1 फीट नीचे बह गई है। पिछले 24 घंटों में घग्गर नदी का जलस्तर 17 फीट बढ़ा और अभी भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आसपास के ग्रामीणों और किसानों में तनाव का माहौल है। रात के समय घग्गर के किनारों पर नजर रखने के लिए गांवों में घोषणाएं की जा रही हैं। गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से 200 से अधिक पुलिसकर्मी, ट्रैक्टर, जेसीबी, एनडीआरएफ टीम द्वारा मशीनें और सैंडबैग तैयार रखे गए हैं।

उधर, चंडीगढ़ में बाढ़ की स्थिति पर पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा का कहना है कि 'लगातार बारिश से पंजाब के कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है। जान-माल का भारी नुकसान हुआ है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थिति से निपटने के लिए सीएम भगवंत मान ने सभी उपायुक्तों को 33.5 करोड़ रुपये का राहत कोष जारी किया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग को 2 करोड़ रुपये का राहत कोष प्रदान किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी मदद की उम्मीद जताई है।