पंजाबः कांग्रेसी कार्यकताओं में हुए झगड़े को लेकर कैबिनेट मंत्री का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेसी कार्यकताओं में हुए झगड़े को लेकर कैबिनेट मंत्री का आया बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में आज अमृतसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक के दौरान सांसद गुरजीत औजला और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के गुटों के बीच कलह देखने को मिली। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी बहस हुई। जिसके चलते आम आदमी पार्टी सरकार ने कांग्रेस पर तंज कसा है। 

इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आजकल कांग्रेस और अकाली दल अक्सर छितरी दाल आपस में बांटते अक्सर दिखाई देते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई नेता सीएम की कुर्सी के पीछे भाग रहा है, तो कोई टिकट की दावेदारी के पीछे कलह कर रहा है। इसी के चलते अब कांग्रेस में काटो-कलेश चल रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि आप पार्टी में मुख्यमंत्री की रेस में कोई नेता नहीं है और पार्टी खुद लोगों के बीच सर्वे कराती है और फिर किसी नेता को टिकट देती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा टिकट को लेकर खींचतान चलती रही है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में प्रताप सिंह बाजवा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां झगड़ा हो वहां प्रताप बाजवा न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता। गौरतलब है कि आज अमृतसर कांग्रेस देहाती कार्यालय में अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला के गुट और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी के गुट के बीच उम्मीदवार के हिंदू चेहरे को लेकर काफी बहस हुई, इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पार्टी आलाकमान के नेताओं के काफी चर्चा के बाद मामला शांत हुआ और अब अन्य दलों ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।