पंजाबः अकाउंटेंट के घर में CGST की रेड, देखें वीडियो

पंजाबः अकाउंटेंट के घर में CGST की रेड, देखें वीडियो

कोटकपूराः जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक घर में सीजीएसटी डिपार्टमेंट की टीम रेड की। बताया जा रहा हैकि 5 गाड़ियों में सवार होकर सीजीएसटी की टीम आई है। यह कार्रवाई लुधियाना कमिशनर के आदेशों पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जाली बिलिंग कर जीएसटी चोरी करने के मिले इनपुट पर सेंट्रल जीएसटी इनफोर्समेंट की टीम ने पुराना शहर के एक अकाउंटेंट के घर रेड कर दो घंटे जांच की। सूत्रों के अनुसार करीब छह महीने पहले तक कोटकपूरा के नामवर वकील के साथ काम कर रहे अकाउंटेंट ने वकील का साथ छोड़ने के बाद कुछ जाली फर्म बनाकर जीएसटी के जाली बिल काटे।

केंद्रीय जी एसटी विभाग को मिले इनपुट के आधार पर करीब दर्जनभर से अधिक अधिकारियों पर आधारित तीन वाहनों में लुधियाना से आई सेंट्रल जीएसटी की टीम ने देर शाम करीब सात बजे उक्त अकाउंटेंट के पुराना शहर स्थित निवास पर रेड पर करीब डेढ़ घंटा से अधिक छानबीन की व रिकार्ड कब्जे में लेकर चले गए। इस दौरान कोशिश करने के बावजूद अधिकारियों ने इस मामले संबंधी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। जबकि सूत्रों के अनुसार यह मामला लाखों रुपए की जाली बिलिंग का है।