पंजाबः ट्रक के हाईटेंशन पोल से टकराने की CCTV आई सामने

पंजाबः ट्रक के हाईटेंशन पोल से टकराने की CCTV आई सामने

लुधियानाः गिल रोड पर देर रात 12:30 बजे कंक्रीट सीमेंट मिक्सचर का ट्रक 66 केवी टॉवर से टकरा गया। इस हादसे के दौरान जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग डर गए और घरों से बाहर आ गए। वहीं इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक की रफ्तार कितनी तेज थी। इस दौरान हाईटेंशन तारों का पोल टेढ़ा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान घटना स्थल पर कोई मौजूद नहीं था।

नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं तेज रफ्तार ट्रक की पोल के साथ टक्कर से तारों में स्पार्किंग होने के कारण इलाके में बिजली भी गुल हो गई। वहीं आज सुबह पोल के सीधा करने का कार्य बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर ने बताया कि इस हादसे में 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्य सप्लाई भी बंद कर दी गई है।

इस दौरान इलाके में बिजली चले जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस घटना को लेकर अधिकारी का कहना था कि उक्त ट्रक ड्राइवर के नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं उक्त ट्रक ड्राइवर का मेडिकल करवाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उनके पास ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट नहीं पहुंची है।