पंजाबः विधानसभा का बजट सत्र शुरू, कांग्रेस ने किया वॉकआउट, देखें वीडियो

पंजाबः विधानसभा का बजट सत्र शुरू, कांग्रेस ने किया वॉकआउट, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और सरकार के प्रस्तावित कार्यों की भी जानकारी दी। अभिभाषण के दौरान मेरी सरकार शब्द इस्तेमाल करने पर कांग्रेस ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने राज्यपाल से कहा कि जब सरकार आपका सम्मान ही नहीं करती तो आप अब मेरी सरकार न कहें। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एतराज जताया। इसी दौरान राज्यपाल भी अभिभाषण पढ़ते हुए मेरी सरकार की जगह केवल सरकार शब्द का इस्तेमाल करने लगे। इस बीच सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हंगामा शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से नियमों का हवाला देते हुए मेरी सरकार शब्द के इस्तेमाल का आग्रह किया, जिसके बाद राज्यपाल ने फिर से मेरी सरकार शब्द का उपयोग शुरू कर दिया। इस पर नाराज कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। राज्यपाल ने प्रिंसिपल के सिंगापुर जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है मेरे सवालों का सरकार जवाब देगी।  
अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सदस्यों को नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि पंजाब की विधानसभा आदर्श है। सत्र के दौरान किसी तरह असंसदीय भाषा का प्रयोग न हो। माननीय सदस्यों के बीच मतभेद हो सकता है लेकिन सदन के बीच अंतर्विरोध न हो। राज्यपाल ने 11:09 बजे अपना अभिभाषण 'वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह के उद्घोष के साथ खत्म किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच चल रही तनातनी के बीच सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष ने सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।