पंजाबः जेल में कैदियों में हुई खूनी झड़प, चली ईंटें, देखें वीडियो

पंजाबः जेल में कैदियों में हुई खूनी झड़प, चली ईंटें, देखें वीडियो

लुधियानाः सेंट्रल जेल एक बार फिर से विवादों में आ गई है। दरअसल, देर रात दो कैदियों में खूनी झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर ईंटों से हमला कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना में दोनों कैदियों के सिर पर गंभीर चोटें आई है। सूत्रों मुताबिक दोनों कैदियों ने नशा किया हु्आ था। इस दौरान एक-दूसरे को नशे की हालत में गाली देने के कारण विवाद हो गया। दोनों कैदी कत्ल केस में उम्र कैद की सजा काट रहे है। बैरक के बाहर पड़ी ईंटों से एक दूसरे पर बदमाशों ने हमला कर दिया।

फिलहाल रात करीब साढ़े 9 बजे एक कैदी हरप्रीत सिंह उपचार के लिए लाया गया। हरप्रीत के करीब 4 से 5 टांगे सिर पर लगे है। डाक्टरों ने देर रात उसका एक्सरा और सीटी स्कैन भी करवाई। करवाई 3 से 4 घंटे तक कैदी हरप्रीत सिंह सिविल अस्पताल में दाखिल रहा। पुलिस सूत्रों मुताबिक दूसरे कैदी के फभी काफी चोटें आई है लेकिन उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया है। खबर लिखे जाने तक सूचना थी कि रात को करीब 1 बजे के बाद उस कैदी का मैडिकल करवाया जाएगा। जेल में लगातार झड़प, मोबाइल और नशा की वारदातें बढ़ने से सुरक्षा प्रबंधकों पर भी सवाल खड़े हो गए है। आए दिन जेल में नशा और मोबाइल बदमाश आसानी से ले जा रहे है। इससे पहले जेल के बाथरुम की दीवार में से ईंट तक निकालने की कैदियों ने कोशिश की थी।

इस मामले संबंधी जेल से आए पुलिस कर्मचारियों ने चुप्पी साधे रखी। पिछले 4 दिनों की का यदि रिकार्ड देखा जाए तो कुल 26 के करीब मोबाइल कैदियों और हवालातियों से पुलिस को मिल चुके है। ये कैदी किस तरह मोबाइल और नशा बैरकों तक पहुंचा रहे है यह जांच की विषय है। इससे पहले जेल में बर्थ डे पार्टी के जश्न की भी वीडियो वायरल हो चुकी है।