पंजाबः बड़ी राहत, अब हैदराबाद तक 3 घंटे में यात्री कर सकेंगे सफर

पंजाबः बड़ी राहत, अब हैदराबाद तक 3 घंटे में यात्री कर सकेंगे सफर

अमृतसरः पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल, अब अमृतसर से तेलंगाना के हैदराबाद तक 3 घंटे में यात्री पहुंच जाएंगे। एयर इंडिया (AI) एक्सप्रेस ने दोनों शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट चलाने का फैसला किया है। AI एक्सप्रेस ये फ्लाइट 17 नवंबर से शुरू करने वाली है। जिसके लिए एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। इस फैसले के बाद दोनों शहरों में व्यापार व टूरिज्म को बूस्ट मिलेगा। AI एक्सप्रेस की वेबसाइट के अनुसार दोनों शहरों के बीच उड़ान 17 नवंबर से शुरू हो रही है।

अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या IX953 रोजाना सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी। तीन घंटे बाद ये फ्लाइट हैदराबाद में दोपहर 2 बजे लैंड हो जाएगी। इसी तरह ये फ्लाइट संख्या IX954 हैदराबाद से रोजाना सुबह 7.30 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट का सफर पूरा कर 10.15 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगी। एयरलाइंस की और से इस फ्लाइट के लिए शुरुआती कीमत 6 हजार रुपए रखी गई है।

इसके अलावा इस फ्लाइट पर भी अन्य की तरह डायनामिक रेट्स एप्लाई होते हैं, यानी कि डिमांड के अनुसार फ्लाइट टिकट के पैसे कम ज्यादा हो सकते हैं। अमृतसर से हैदराबाद के बीच ये पहली डायरेक्ट फ्लाइट है। इससे पहले चलने वाली फ्लाइट्स में दिल्ली ले-ओवर होता था। वहीं, इस फ्लाइट के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच जहां टूरिज्म को इजाफा मिलेगा, वहीं दोनों देशों के बीच व्यापार को भी बढ़ावा मिलने वाला है। हैदराबाद में बनने वाले लाख के आभूषण के अलावा मोतियों की ज्वेलरी, साड़ियां आदि को उत्तर भारत में पहुंचाने के लिए अमृतसर एक बड़ी मंडी मानी जाती है।