पंजाबः किसानों के रेल रोको आंदोलन से आज 90 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 80 को किया रद्द

पंजाबः किसानों के रेल रोको आंदोलन से आज 90 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 80 को किया रद्द

लुधियानाः पंजाब भर में 19 किसान-मजदूर संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन 29 सितंबर से शुरू किया हुआ है जो कि आज भी जारी है। किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठे हुए हैं। रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि सभी रूट्स पूरी तरह से ठप हैं। ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं। शुक्रवार जहां तकरीब 60 ट्रेनें प्रभावित हुईं। वहीं शुक्रवार 90 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने वाली हैं।

जिनमें से 80 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 19 जत्थेबंदियों ने 17 जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। इसमें मोगा रेलवे स्टेशन, अजीतवाल व डगरू, होशियारपुर, गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक, जालंधर कैंट, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फिरोजपुर के बसती टैंकां वाली व मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा फूल, अमृतसर के देवीदासपुरा व मजीठा, फाजिल्का, मलेरकोटला के अहमदगढ़ में यह प्रदर्शन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि बाढ़ और बरसात से फसलों का भारी नुकसान हुआ है।

बहुत सारे किसानों की न तो अभी तक गिरदावरी हुई है और न ही उन्हें मुआवजा मिला है। जिन्हें मिला भी है, वह बहुत कम है। किसान संगठनों का कहना है कि कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा किसानों को दिया जाए। साथ ही केंद्र सरकार भी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए पंजाब को दे। 12014- अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी को लुधियाना से चलाया गया 12716- अमृतसर नंदेड़ सच्चखंड एक्सप्रेस को अम्बाला से चलाया गया 12498- शान-ए-पंजाब को लुधियाना से रवाना किया जाएगा 12460- अमृतसर- नई दिल्ली सूपरफास्ट कैंसिल की गई 12926- अमृतसर मुम्बई सेंट्रल को चंडीगढ़ से रवाना किया गया वहीं 16788 श्री मां वेष्णो देवी से तेरूनविल्ली जाने वाली ट्रेन को पठानकोट से जालंधर, लुधियाना, साहनेवाल से सरहिंद के लिए रवाना किया जाएगा।