पंजाबः नवां मोहल्ला में गोलियां चलाने के मामले में 9 गैंगस्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो 

पंजाबः नवां मोहल्ला में गोलियां चलाने के मामले में 9 गैंगस्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो 

लुधियानाः सुभानी बिल्डिंग नवां मोहल्ला के नजदीक मंगलवार की देर रात अंकुर और शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा गैंग गैंग में गोलियां चली थी। इस मामले में पुलिस ने 9 बदमाशों को यूपी के सहारनपुर से काबू किया है। बदमाशों को पुलिस ने सेफ सिटी कैमरे और काल लोकेट से काबू किया है। आरोपियों की पहचान अमरजोत सिंह उर्फ गोल्डी, कुलप्रीत सिंह उर्फ रूबल, लभी सिंह,गुरकमल सिंह ईलू, इसानप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, अंकुश कन्नोजिया, हेमंत सलूजा, सौरव कपूर, नदीम, अकबर अली और शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि शुभम अरोड़ा पर पहले 17 मामले दर्ज है। बदमाशों से कुल 3 रिवाल्वर, 1 पिस्टल, 12 रोंद 32 बोर, 3 खोल कारतूस और 2 कारें करेटा बरामद हुई है। फिलहाल अभी 9-10 लोगों को नामजद करना बाकी है।

इस मामले में हैरत की बात यह है कि दोनों गैंग के शूटर सहारनपुर में एक ही कमरे में रह रहे थे। पुलिस ने जब दबिश दी तो बदमाशों में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने बिल्डिंग के चारों तरफ घेरा डाल कर उन्हें फिल्मी अंदाज में दबोचा। इस मामले में अब तक 12 लोग गिफ्तार किए जा चुके हैं, तीन आरोपियों को पहले पकड़ा गया था। 8 से 9 लोग और पकड़ने बाकी है। 21 फरवरी को गुंडागर्दी की CCTV भी सामने आई थी। बदमाश एक दूसरे पर गोलियां चलाने के साथ ही बोतलें और ईंटें बरसाते नजर आए थे। यह गैंगवार नवां मोहल्ला सुभानी बिल्डिंग एरिया में हुई थी। गैंगवार के दौरान गैंगस्टर शुभम मोटा की जांघ में गोली लगी थी और साथी नदीम भी गोली लगने से घायल हो गया था।

बता दें कि 20 फरवरी को गैंगस्टर शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा दोस्त की पार्टी से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में सुभानी बिल्डिंग नवां मोहल्ला के नजदीक अंकुर गैंग से टकराव हो गया। आपसी झड़प के दौरान बदमाशों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तक तोड़ दिए।गैंगवार के दौरान गैंगस्टरों ने क्राइम सीन पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित की। इस दौरान एक वीडियो पुलिस के हाथ लगी, जिसमें दोनों गैंगों के बीच टकराव होता हुआ दिखाई दिया। दोनों गैंगों की तरफ से एक दूसरे पर गोली चलाई गई और बोतलें, ईंटें भी बरसाई गईं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने गैंगस्टरों को लोकेट करना शुरू कर दिया है। एक-एक कर पुलिस गैंगस्टरों पर कार्रवाई करने में जुटी है।