पंजाबः बंबीहा गैंग के 4 गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार, टारगेट किलिंग की प्लानिंग में थे आरोपी

पंजाबः बंबीहा गैंग के 4 गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार, टारगेट किलिंग की प्लानिंग में थे आरोपी

चंडीगढ़ः मोहाली पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में दविंदर बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को काबू किया है। बंबीहा गैंग के पकड़े गए 4 गुर्गे टारगेट किलिंग की प्लानिंग में थे और विदेश से उन्हें कार्रवाई के आदेश मिल रहे थे। आरोपियों से कई हथियार भी मिले हैं। मामले की पुष्टि डीजीपी गौरव यादव ने की है। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है, कई खुलासे होने की उम्मीद है। डीजीपी गौरव यादव द्वारा सांझा की गई जानकारी के अनुसार, AGTF ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में बंबीहा गिरोह के 4 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों को फरार विदेश स्थित गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ लक्की संभाल रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लक्की पटियाल ने गिरफ्तार आरोपियों को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर हमला करने का काम सौंपा था। आरोपियों से पुलिस ने 4 पिस्तौल बरामद किए हैं। जिनमें 2 मॉडर्न ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक विदेशी निर्मित पिस्तौल बेरेटा और जिगाना है, जबकि 2 देसी पिस्तौल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 25 कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके टारगेट और ये कब कब कार्रवाई करने वाले थे, इसके बारे में जानकारियां हासिल कर रही है।