पंजाबः धान की बिजाई करते समय करंट लगने से 14 वर्षीय लड़की की मौत, देखें वीडियो

पंजाबः धान की बिजाई करते समय करंट लगने से 14 वर्षीय लड़की की मौत, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिले के गांव नवा किला से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गांव नवा किला में धान की खेती की बिजाई की जा रही है। इस दौरान एक गरीब परिवार भी अपने घर के पास खेतों में धान की बिजाई कर रहा था। जहां परिवार में 14 वर्षीय लड़की मोटर से पीने के लिए पानी लेने गई थी। लेकिन उसे मोटर के पास लगे बिजली के खंभे से करंट लग गया। इस दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण कौर के रुप में हुई है। हालांकि मृतक के परिजन इलाज के लिए लड़की को सिविल अस्पताल में लेकर गए थे।

जहां सिविल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा चेक किया गया। तो डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे को लेकर परिवारिक सदस्यों का कहना है कि हमारा परिवार एक गरीब परिवार है और दो बहनों के साथ एक भाई है जो अभी छोटे हैं और परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है। इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस गरीब परिवार की आर्थिक सहायता की जाए। वहीं दूसरी ओर इस हादसे को लेकर सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया के करंट लगने से 14 वर्षीय लड़की की मौत हुई है। खेतों में काम करने के दौरान बिजली के खंभे से इसको करंट लगा है और जब इसको सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया साथ अब तक इसकी मौत हो चुकी थी।