पंजाब सरकार ने प्रताप बाजवा को दिया अल्टीमेटम, नहीं मानें तो होगी सख्त कार्रवाई

पंजाब सरकार ने प्रताप बाजवा को दिया अल्टीमेटम, नहीं मानें तो होगी सख्त कार्रवाई

चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों द्वारा एक अहम प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस दौरान बोलते हुए मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि, कुछ दिन पहले विपक्षी दल ने निर्वाचित प्रतिनिधि के बारे में गलत बयान दिया था, जिसकी हम निंदा करते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधि के बारे में गलत बयानबाजी की। हरपाल चीमा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा का गरीबों और दलितों के प्रति ऐसी बयान उनके दिमाग का पागलपन और नफरत को दर्शाता है। उन्होंने प्रताप बाजवा को कहा है कि वह दलित समाज से माफी मांगे। हरपाल चीमा ने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी द्वारा बनाए संविधान के अनुसार उन्हें सजा मिलेगी। एक सप्ताह के अंदर सख्त कार्रवाई की जाएगी।