पंजाबः होला मोहल्ला को लेकर सिख संगतों में उत्साह, देखें वीडियो 

पंजाबः होला मोहल्ला को लेकर सिख संगतों में उत्साह, देखें वीडियो 

आनंदपुर साहिब/संदीपः श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर होले मोहल्ले का उत्साह देखा जा सकता है। इस पर्व पर सिख संगतों का उत्साह देखने लायक होता है। खालसा की इस जन्मभूमि में चल रहे राष्ट्रीय जोड़ मेला होले मोहल्ले के दौरान गुरु नगर जहां केसरिया रंग में रंगा हुआ है, वहीं श्री आनंदपुर साहिब के श्रद्धालुओं द्वारा लंगर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें तरह-तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं और ठंडे मीठे गन्ने के रस के छबील भी लगाई गई हैं । देश-विदेश से संगत श्री आनंदपुर साहिब पहुंच रही है और गुरु साहिब के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त कर रही है, संगत का उत्साह दिखाई दे रहा है।

वहीं अगर हम प्रशासन की बात करें तो प्रशासन ने भी मेले में सारे सुरक्षा प्रबंध का पूरा इंतजाम किया हुआ है। मेले में श्राद्धलुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही प्रशासन क्यूआर कोड जारी कर और शटल बसों की व्यवस्था कर तीर्थयात्रियों को सारी जानकारी देने का प्रयास कर रहा है। यातायात नियमों को लागू करने के लिए श्रद्धालुओं और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया ।