पंजाब : लगातार हो रही बारिश अब बन रही आफत, DC ने जारी किए इलाके खाली करवाने के आदेश

पंजाब : लगातार हो रही बारिश अब बन रही आफत, DC ने जारी किए इलाके खाली करवाने के आदेश

पटियाला: पंजाब में कल से हो रही तेज बारिश के चलते जहां लोगों को राहत मिली है वहीं सड़कों में पानी खड़ा होने से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत भी बनती हुई नजर आ रही है। पटियाला की जिला मैजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने जिले में बाढ़ के खतरे को देखते हुए बड़ी नदी के साथ लगते इलाके (निचली तरफ) को खाली करवाने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार इन जारी आदेशों में कहा गया है कि कार्यकारी इंजीनियर ड्रेनेज पटियाला के अनुसार कुछ समय में बड़ी नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर होने की संभावना है। इसलिए बड़ी नदी से सटे इलाके को प्रिवेंटिव एवेक्युएशन करने के आदेश जारी किए जाते हैं ताकि लोगों के जान-माल की हानि को बचाया जा सके।

यह एवेक्युएशन योजना के अनुसार की जानी चाहिए।गौरतलब कि हाल ही में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए फील्ड दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है।