पंजाब : 20 लाख रुपए मामले में पूर्व DSP को भेजा जेल 

पंजाब : 20 लाख रुपए मामले में पूर्व DSP को भेजा जेल 

फरीदकोट: जिले के बहुचर्चित बाबा दयालदास हत्याकांड में रिश्वत मांगने वाले DSP सुशील कुमार को विजिलेंस ने रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी DSP को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में 50 लाख रिश्वत मांगी गई थी। 35 लाख में सौदा होने के बाद 20 लाख रुपए की वसूली भी की जा चुकी थी।

आरोपी DSP सुशील कुमार IBR लुधियाना में कार्यरत थे। उन्हें चार दिन पहले फिरोजपुर विजिलेंस द्वारा पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाकर गिरफ्तार किया गया था। 
हालांकि, 2 जून को कोटकपूरा सदर थाने में दर्ज मामले में चार अन्य आरोपी भी हैं, जिनमें से तीन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश अदालत द्वारा विजिलेंस अधिकारियों को दिए गए हैं। सस्पेंड डीएसपी सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद आरोपी SP गगनेश कुमार, सस्पेंड SI खेमचंद पराशर, बाबा मलकीत दास व जस्सी ठेकेदार पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

अब यह देखने वाली बात होगी कि विजिलेंस द्वारा नामजद आरोपियों को कब और कैसे गिरफ्तार किया जाता है। जबकि, इस मामले में पीड़ित पक्ष के पैरोकार बाबा गगनदास द्वारा पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया गया है।