पंजाब विधानसभा बजट 2023ः कांग्रेस विधायकों का हंगामा, कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान 

पंजाब विधानसभा बजट 2023ः कांग्रेस विधायकों का हंगामा, कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान 

चंडीगढ़ः बजट के बीच में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। इस पर स्पीकर ने कहा कि बजट अभी पढ़ा जा रहा है। इस पर बहस का समय दिया जाएगा। स्पीकर ने कांग्रेसी विधायकों को कहा कि खबर लगाने के लिए इस तरह हंगामा न करे। 10 हजार 523 करोड़ रुपये कानून व्यवस्था पर खर्च होंगे। सड़क और पुलों के नवीनीकरण के लिए 3297 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। ग्रामीण विकास के लिए 3319 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वित्तमंत्री चीमा ने कहा कि मैं डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन के शब्द दोहराता हूं। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि कृषि असफल हो जाती है तो कुछ भी सफल नहीं हो सकता है। कृषि क्षेत्र में 13,888 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। 

विविधीकरण पर एक विशेष योजना के लिए 1,000 करोड़ के प्रारंभिक बजट का प्रावधान रखा गया है। किसानों को जागरूक करने के लिए 2574 किसान मित्र रखे जाएंगे। धान की सीधी बिजाई और मूंग की फसल के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया। पराली के प्रबंधन के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया। किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9331 करोड़ रुपये का प्रावधान और बागवानी क्षेत्र में 253 करोड़ रुपये प्रावधान रखा गया। राज्य में पांच नए बागवानी एस्टेट बनाए जाएंगे। टिशू कल्चर के तहत सरकार ने सेब की नई किस्म विकसित की। आने वाले दो सालों में पंजाब में सेब के अपने बागान होंगे।