अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत

अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत
अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवारों को रौंदा

टक्कर के बाद बस में लगी आग

पटना: बिहार में छपरा-सीवान हाईवे पर मंगलवार को पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस बाइक से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक से टक्कर के बाद बस में भी आग लग गई और देखते ही देखते इसने भयानक रूप पकड़ लिया। हादसा देवरिया के पास उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन लोग पुलिस अधिकारियों को ले जा रही बस की चपेट में आ गए। बाइक सवारों में से एक बस के नीचे फंस गया और वह कुछ 100 गज की दूरी तक घसीटता चला गया, जिसके बाद बस का ईंधन टैंक फट गया।

बस में सबसे पहले नीचे लगी आग की चपेट में बाइक पर सवार ये युवक भी आ गया और जिंदा जल गया। वहीं बस में आग लगते ही पुलिसकर्मी उतरकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि सीवान-छपरा हाईवे पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास देवरिया ए-1 चिमनी के पास अनियंत्रित पुलिस बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा। पुलिसकर्मियों की ये बस सीताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती समारोह से लौट रही थी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे।

बस में आग लगने के बाद पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए। बस में आग लगने का हादसा कैमरे में भी कैद हो गया। हादसे से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। हादसे में मृतकों की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी पंचायत के पकड़भिंढा निवासी सत्यनारायण मांझी के 28 साल के पुत्र संजय मांझी सहित इसी गांव निवासी सुखल मांझी के 16 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार मांझी के रूप में हुई है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मंगाई डीह निवासी 22 साल के किशोर कुमार की भी हादसे में मौत हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में करीब 50 से 60 पुलिसकर्मी सवार थे और इसकी रफ्तार काफी तेज थी।