बारिश के बाद नेशनल हाईवे का हिस्सा बहा, देखें वीडियो 

बारिश के बाद नेशनल हाईवे का हिस्सा बहा, देखें वीडियो 

चमौलीः उत्तराखंड के चमोली में बीती रात भारी बारिश के चलते Gairsain-Karnprayag एनएच 109 का एक हिस्सा तेज पानी के वेग में बह गया। गैरसैंण से कर्णप्रयाग और नैनीताल जाने वाले लोग इस वजह से फंस गए और शुक्रवार सुबह उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जल स्तर कम हुआ। सेंट्रल वॉटर कमीशन के आखिरी अपडेट के हवाले से शुक्रवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जल स्तर 205.25 मीटर दर्ज किया गया। वहीं, महाराष्ट्र के रायगढ़ में फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहां 16 और शव निकाले गए हैं, जबि 93 को बचाया गया है।