रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन

रक्तदान शिविर एवं भंडारे का आयोजन
रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते अम्बेहडा चौक में स्थित नेहरू युवा केंद्र के प्रांगण में सोमवार को मानव सेवा समिति खुरवाईं ने रक्तदान शिविर व भंडारे का आयोजन किया। रक्तदान जैसे महान कार्य अम्बेहडा गांव सहित संपूर्ण जिले से महिला, पुरुषों ,युवाओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की। शिविर का शुभारंभ उद्योगपति महालक्ष्मी इंडस्ट्री एवं समाजसेवी योगराज जोगी एवं उनकी धर्मपत्नी बीडीसी सदस्य अम्बेहडा सुषमा कुमारी ने किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष केपी शर्मा  ने की।
रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मानव सेवा समिति खुरवाई के अध्यक्ष शिवकुमार व रामप्रसाद ने कहा कि रक्तदान किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकता है। इसलिए युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
वहीं शिविर के आयोजक समाजसेवी योगराज जोगी ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए ।दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।
इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर अजय कौशल ने बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से हम प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से जिंदगी को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान के फायदे और मानवता के लिए इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हो इसके लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन होना चाहिए। अम्बेहडा में आयोजित शिविर में दूध, मैंगो शेक, ठंडे पानी की छबील एवं भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन किया।
इस अवसर पर दी सहकारी सभाएं कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष केपी शर्मा,आचार्य रमेश शास्त्री, स्थानीय पंचायत प्रधान अंजू कुमारी ,उप प्रधान सतीश कुमार, सीनियर लैब टेक्नीशियन ऊना नीलम कुमारी, लैब टेक्नीशियन कंचन नीरज कुमार, सतपाल, मनोहर, बीपीओ गिरधारीलाल, राजेश, सुभाष,रीता देवी, रामपाल, देशराज ,रतन चंद, रेखा, पंडित किशोरी लाल सहित अनेकों ने सहयोग किया।