मुच्छाली में एक दिवसीय स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण कार्यक्रम आयोजित

मुच्छाली में एक दिवसीय स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण कार्यक्रम आयोजित

ऊना/सुशील पंडित : उपमडल बंगाणा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुच्छाली  में वीरवार को ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति की बैठक आंगनबाड़ी केंद्र चिली में उप प्रधान अजय शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी को साफ सफाई के बारे में बताया गया तथा सभी पंचायत सदस्यों को अपने अपने वार्ड स्तर पर साफ सफाई कूड़ा करकट को एक जगह डिस्पोज करने को कहा ताकि पंचायत स्वच्छ पंचायत हो क्योंकि स्वच्छता से ही रोगों को दूर किया जा सकता है।

इस मौके पर आशा वर्कर बीना देवी, प्रवीण कुमारी ,सुमन बाला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में ममता ,राजरानी, मीनू अग्निहोत्री ,बीना देवी, समेत अनेक ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं स्थानीय प्रधान अजय शर्मा ने भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने को कहा गया ताकि एक स्वच्छ पंचायत बने क्योंकि स्वच्छता से ही रोगों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत का उत्तरदायित्व नहीं हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि अपने आसपास की गंदगी से कैसे मुक्ति पानी है और एक स्वस्थ और एक स्वच्छ वातावरण पैदा करना है।