ऊना व अम्व न्यायालयों में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत

ऊना व अम्व न्यायालयों में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत

ऊना/सुशील पंडित: जिला एवं सत्र न्यायालय उना एवं उप मण्डल अम्व स्थित न्यायालय परिसर में आज यानी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। यह लोक अदालत ऊना जिला की 10 अदालतों में आयोजित की गई यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अनिता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया गया। लोक अदालत में अपराधिक कंपाउंडेबल व दीवानी विवाद, चेक बाउंस, धारा 138 के तहत एन.आई. अधिनियम से संबंधित मामले, उपभोक्ता शिकायत के मामले, मोटर व्हीकल चालान के मामलों में धन वसूली इत्यादि की सुनवाई कर निपटारा किया गया।

13 मई को आयोजित लोक अदालत में 5028 मामले चिन्हित किए गए थे,जिसमें से 2229 मामले आपसी सहमति से निपटाए गए।1,16,82,613 रुपये की राशि में मामलों के आपसी निपटारे से सक्षम वादियों को उचित मुआवजा भी दिया गया। इन 5028 मामलों में से सभी पंजीकृत 919 मामले प्री लिटिगेशन के तौर पर सुलझाए गए,जिसमें 18,72,472 रूपये की राशि में मामलों के आपसी निपटारे से सक्षम वादियों को उचित मुआवजा भी दिया गया।उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अगली राष्ट्रीय लोक अदालत जो 9 सितंबर को आयोजित की जाएगी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय ऊना व जिला के सभी न्यायालयों में आवेदन कर सकता है।