नकोदर टिम्मी चावला गोलीकांडः पुलिस ने 3 लोगों को किया काबू

नकोदर टिम्मी चावला गोलीकांडः पुलिस ने 3 लोगों को किया काबू

जालंधर/वरुणः देहात पुलिस ने टिमी चावला मर्डर केस में तीन लोगों को काबू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काबू किए गए लोगों से मर्डर केस को लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जल्द ही देहात की पुलिस प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए बड़ा खुलासा कर सकती है। बता दें कि कुछ दिन पहले नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिमी चावला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनके गनमैन (कांस्टेबल) मनदीप सिंह की भी ईलाज दौरान मौत हो गई थी।

इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए सपंत नेहरा ने ली है। संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है। उक्त आरोपियों ने 2 माह पहले कपड़ा व्यापारी टिमी चावला से फिरौती की मांग की थी और ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी थी। आरोपियों ने टिमी से 30 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद उन्होंने कुछ दिन पहले टिमी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस मामले में आज सुखबीर बादल टिमी के गनमैन मनदीप सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के साथ दुख सांझा किया।