पंजाब में NIA की रेड, BKI, KLF और ISYF जैसे संगठन रडार पर

पंजाब में NIA की रेड, BKI, KLF और ISYF जैसे संगठन रडार पर

चंडीगढ़ः आतंकी संगठनों की फंडिंग से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA एक्शन में है। एनआईए की टीम लगातार पंजाब और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में संदिग्ध लोगों से जुड़े ठिकानों पर रेड कर रही है। एनआईए ने शनिवार की सुबह ही पंजाब और जम्मू कश्मीर में करीब दर्जनभर जगहों पर रेड की जो अब तक जारी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह-सुबह ही एनआईए एक्शन में आ गई। एनआईए की कई टीमों ने पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ ही जम्मू कश्मीर में करीब दर्जनभर जगह छापेमारी कर दी।

बताया जाता है कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों तरनतान, अमृतसर के साथ ही फिरोजपुर में छापेमारी कर रही हैं। एनआईए ने हाल ही में दर्ज एक नए मामले में खालिस्तानी चरमपंथी समूह पर कार्रवाई की है। एनआईए की टीमें संदिग्धों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं। एनआईए की इस रेड की जद में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के संदिग्ध हैं। जम्मू कश्मीर में भी संदिग्धों से जुड़े कुछ ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

एनआईए की टीमें जम्मू कश्मीर के कठुआ में छापेमारी कर रही हैं। बताया जाता है कि एनआईए की ओर से कठुआ में छापेमारी की कार्रवाई आतंकी घटनाओं, आतंकी फंडिंग और हवाला रैकेट को लेकर है। बताया जाता है कि BKI, KLF और ISYF जैसे संगठन एनआईए की रडार पर हैं। गौरतलब है कि एनआईए ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में करीब 16 से 17 जगह रेड की थी। एनआईए ने जम्मू में एक जगह रेड की थी और बाकी सभी रेड कश्मीर में की गई थीं। एनआईए की रेड को लेकर ये जानकारी सामने आई थी कि केंद्रीय एजेंसी ने उन्हीं लोगों के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनके नाम अलग-अलग हथकंडे अपनाकर खून-खराबा फैलाने के मामलों में सामने आए थे।