बड़ी कार्रवाईः पंजाब पुलिस ने सासंद को हिरासत में लिया

बड़ी कार्रवाईः पंजाब पुलिस ने सासंद को हिरासत में लिया

अमृतसरः ब्लॉगर भाना सिद्धू की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिले में आज एक बड़ी सभा बुलाई गई है। लेकिन इससे पहले पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और सांसद सरमनजीत सिंह मान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह जानकारी कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने दी है। सुखपाल सिंह खैरा ने ट्वीट किया कि क्या पंजाब भी पाकिस्तान की तरह सेना/पुलिस राज्य बन गया है?

सिमरनजीत सिंह मान को आज पुलिस ने हिरासत में लिया, जो गैरकानूनी है। आज सिमरनजीत सिंह मान ने भाना सिद्धू के पक्ष में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया था। क्या हमें पंजाब में सरकार के गलत फैसलों का विरोध करने की भी इजाजत नहीं है? यह लोकतंत्र की हत्या है और संविधान में निहित हमारे मौलिक अधिकारों की हत्या है। अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान बाबा साहेब अम्बेडकर जी की तस्वीरें हटाओ।

मिली जानकारी के मुताबिक सांसद सिमरनजीत सिंह मान को उनके घर गांव तलानिया में हाउस हिरासत में लिया गया है। उनके घर के बाहर कई पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से आज भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे। सिमरनजीत को सुबह 6:00 बजे घर से हिरासत में किया गया। किला हरनाम सिंह नगर में पुलिस फोर्स बड़ी गिनती में तैनात की गई है । वहीं दूसरी और इसकी खबर मिलते ही पार्टी के कर्मी वहां पर इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें घर के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

इस मौके पर बातचीत करते हुए पार्टी के जरनल सेक्ट्री कुलदीप सिंह भगोवाल शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुख्य बलारे इकवाल सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से आज धूरी में भाना सिद्धू के पक्ष में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाना था पर उससे पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से एम पी सिमरनजीत सिंह मान उनके घर में नजरबंद किया गया है।