ऑडिटोरियम की स्वीकृति लेकर काम शुरू करवाएं विधायक ताकि बारिश से प्रभावित ना हो मेला: वीरेंद्र कंवर 

ऑडिटोरियम की स्वीकृति लेकर काम शुरू करवाएं विधायक ताकि बारिश से प्रभावित ना हो मेला: वीरेंद्र कंवर 

पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले 2010 में पिपलू मेले को हमने दिलवाया था जिला स्तरीय दर्जा

ऊना/ सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा का जिला स्तरीय पिपलू मेला जिला ऊना ही नहीं बल्कि हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा जिले की जनता की आस्था का केंद्र है और पिपलू मेले का हर वर्ष बढ़िया आयोजन किया जाता है। इस बार भी मेला कमेटी द्वारा बढ़िया मेले का आयोजन किया गया है। यह शब्द पूर्व मन्त्री बीरेंद्र कंवर ने पिपलू मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहे। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनता की मांग पर हमने 2010 में पिपलू मेले को पूर्व धूमल सरकार से जिला स्तरीय दर्जा दिलाया था। मेले को तीन दिनों तक वढ़िया ओर संस्कृति कार्यक्रमों का आगाज़ करवाना शुरू किया था।

 कंवर ने कहा कि हमने पिपलू मेले को पर्यटक की दृष्टि से विकसित करने के लिए एक खाका तैयार किया था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस वर्ष बारिश के कारण लगातार दो दिन मेला प्रभावित हुआ है। इस समस्या को लेकर हमने पिपलू मेले के लिए एक वड़ा ऑडिटोरियम बनाने ले लिए जल शक्ति विभाग से पूर्व भाजपा सरकार के समय डीपीआर भी तैयार करवाई थी ताकि पिपलू मेले के दौरान अगर बारिश हो तो संस्कृति कार्यक्रम प्रभावित न हो। उस ऑडोटोरियम में करीव 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता हो। कंवर ने कहा कि डीपीआर तैयार होने से पूर्व विस चुनावों की आचार संहिता लागू हो गई और यह कार्य बीच में अटक गया। कंवर ने कहा कि पिपलू मेले के 2 माह पूर्व कुटलैहड़ के विधायक महोदय पिपलू मेले में सीएम आने की बात जनता में करते रहे और बाद में लोक नि वि के मंत्री के आने का निमंत्रण देते रहे लेकिन न सीएम साहब आए और न ही लोक नि विभाग के मन्त्री महोदय पहुंचे।

कंवर ने कहा कि विधायक महोदय अव पिपलू मेले के उपलक्ष्य पर हमने जो ऑडिटोरियम जल शक्ति विभाग से स्वीकृत करवाया था उंसे सरकार से स्वीकृत करवायें ताकि भविष्य में अगर पिपलू मेले के दौरान वारिश हो तो पिपलू मेले मे संस्कृत कार्यक्रम प्रभावित न हो।  इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा, कृष्ण पाल शर्मा,महामंत्री रमेश शर्मा, वीडीसी जोगेंद्र देव आर्य, राजेन्द्र ठाकुर, राज कुमार, मदन राणा,सतीश धीमान,वीडीसी अध्यक्ष देवराज देवू, बिपन पादा,प्रधान दीपंकर सिंह, कंवर शशि राणा अभय राणा व दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

बारिश से प्रभावित हुए दुकानदारों को मुआवजा दे सरकार और प्रशासन

पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सूक्खू सरकार व बंगाणा प्रशासन से आग्रह किया कि पिपलू मेले में बारिश के कारण प्रभावित हुए दुकानदारों को सरकार और प्रशासन मुआवजा दे। क्योंकि भरकम धनराशि खर्च करके दुकानदार किराए पर भूमि लेकर दुकानें लगाते है। लेकिन इस वार पिपलू मेले में भारी बारिश होने के कारण दुकानदारों का नुक्सान हुआ है। इसलिए सरकार व प्रशासन दुकानदारों के नुक्सान की भरपाई करने के लिए उन्हें मुआवजा प्रदान करें।