अमृतसरः कट्टरपंथी सिख संगठनों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर आगामी 6 जून को अमृतसर बंद रखने का आह्वान किया है। वहीं दल खालसा ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर पोस्टर भी लगाए है, जिसमें उन्होंने 6 जून अमृतसर बंद करने का आह्वान किया है। संगठनों ने 6 जून के लिए समर्थन जुटाने का अभियान शुरू कर दिया है। सिख संगठन 5 को स्वतंत्रता मार्च निकालने की घोषणा भी कर चुके हैं। दूसरी तरफ इन सबके बीच पुलिस ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।