लोअर बढ़ेडा पंचायत ने कहा नशे को न जिन्दगी को हां  : रजनीश शर्मा 

लोअर बढ़ेडा पंचायत ने कहा नशे को न जिन्दगी को हां  : रजनीश शर्मा 
ऊना/सुशील पंडित : नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत  अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत लोअर बढे़ड़ा में हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान रजनीश शर्मा ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान के तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और रोकथाम बारे जागरूकता संदेश गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है ताकि नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा गांव के लोग जानकारी के अभाव के चलते नशे से बचाव के तरीकों से अवगत नही होते हैं जिसकी वजह से नशे से पीड़ित लोगों का नशे से बचाव नहीं कर पाते। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है, ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं। इस दौरान पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ घर घर जाकर दस्तक दी और लोगो से अपील की कि नशामुक्त अभियान में जुड़कर समाज और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें। इस मौके पर नशा मुक्त ऊना की टीम से प्रोग्राम अधिकारी हरोली जयेंद्र हीर, प्रधान अजय कुमार, उप प्रधान त्रिलोक सैनी, वार्ड सदस्य सरोज ठाकुर, रमन कुमार, गोल्डी, आशावर्कर मधु वाला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी, अरुणा ठाकुर, रजनी बाला, मालती देवी, मीना कुमारी, सेल्फ हेल्प ग्रुप से सपना देवी, दविंदर कौर सहित अन्य उपस्थित रहे।