लठियानी स्कूल ने सीएम राहत कोष के लिए 15 हजार का चैक विधायक भुट्टो के माध्यम से भेजा 

लठियानी स्कूल ने सीएम राहत कोष के लिए 15 हजार का चैक विधायक भुट्टो के माध्यम से भेजा 
ऊना/सुशील पंडित :  कुटलैहड़ विधानसभा के अंर्तगत जनसंपर्क के दौरान गाँव अजनौली में नाले के निर्माण को लेकर प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की व कुरियाला ओर गाँव झंबर में बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित भण्डारे में उपस्तिथि दर्ज करवाई एवं जन-समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए प्रशासन को आदेश दिए।  उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमने कुटलैहड़ विस क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही पानी पर राजनीति को खत्म करने के लिए 60 करोड़ कि विभिन्न पेयजल योजनाओ को सीएम सुखबिंदर सिंह सूक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से स्वीकृति दिलवाई है। और इनकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। जल्द सीएम साहब शिलान्यास करेंगे। 
भुट्टो ने कहा कि हमने अपने 7माह के कार्यकाल में कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए दस से ज्यादा युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने की घोषणा करवाई है। जिसमे से 5 खेल मैदानों का कार्य भी युद्ध स्तर पर चला हुआ है। बही बिधायक  ने सीसे स्कूल मदली मकरेड में पौधा रोपण भी किया। बही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियानी के प्रिंसीपल एवं अन्य स्कूल स्टाफ ने सीएम राहत कोष के लिए बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो को 15 हजार का चैक प्रदान किया।