कपूरथलाः RCF में फूड शॉप में चोरी करने वाला चोर काबू, देखें वीडियो 

कपूरथलाः RCF में फूड शॉप में चोरी करने वाला चोर काबू, देखें वीडियो 

कपूरथलाः RCF परिसर में एक फ़ूड शॉप से 15 हजार रुपए की नगदी चोरी की घटना घटने का मामला सामने आया था। घटना शॉप पर लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद आरोपी को थाना सदर की पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 500 रुपए बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बात की पुष्टि सदर थाना प्रभारी सोनम दीप कौर ने भी की है। शिकायत कर्ता राम कुमारी पत्नी रमेश थापा वासी क्वार्टर नंबर 753-बी टाइप नं.1 RCF ने बताया कि 23 सितंबर को वह अपनी दुकान की सेल लगभग 15 हजार रुपए गल्ले में रख कर अपने नौकर देव कुमार को कह कर अपने घर दोपहर 3 बजे चली गई थी। जब वह दुकान पर वापिस आई तो गल्ले में रखे रुपए नहीं थे।

उसने अपने नौकर से रुपयों बारे पूछा तो उसने बताया कि एक व्यक्ति दुकान पर आया था। जिसे उसने पानी लाकर दिया था। जोकि सिर्फ पानी पीकर व कुछ देर टेबल पर बैठ कर चला गया। उसे यकीन है कि उक्त व्यक्ति ने ही उसके गल्ले से रुपए चोरी किए है। उसने जब दुकान पर लगे CCTV केमेरे की फुटेज चेक की तो चोरी की घटना उसी युवक ने अंजाम दी थी। पुलिस जाँच में पता चला है कि भूपिंदर सिंह उर्फ नंदी वासी गुलजार नगर ढुढियांवाल ने उसकी दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए की नगदी चोरी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 500 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। और आरोपी को काबू कर पूछताछ की जा रही है।   

कपूरथला के RCF परिसर में एक फ़ूड शॉप से 15 हजार रुपए की नगदी चोरी की घटना घटी है। घटना शॉप पर लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद आरोपी को थाना सदर की पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 500 रुपए बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बात की पुष्टि सदर थाना प्रभारी सोनम दीप कौर ने भी की है। शिकायत कर्ता राम कुमारी पत्नी रमेश थापा वासी क्वार्टर नंबर 753-बी टाइप नं.1 RCF ने बताया कि 23 सितंबर को वह अपनी दुकान की सेल लगभग 15 हजार रुपए गल्ले में रख कर अपने नौकर देव कुमार को कह कर अपने घर दोपहर 3 बजे चली गई थी। जब वह दुकान पर वापिस आई तो गल्ले में रखे रुपए नहीं थे।  

उसने अपने नौकर से रुपयों बारे पूछा तो उसने बताया कि एक व्यक्ति दुकान पर आया था। जिसे उसने पानी लाकर दिया था। जोकि सिर्फ पानी पीकर व कुछ देर टेबल पर बैठ कर चला गया। उसे यकीन है कि उक्त व्यक्ति ने ही उसके गल्ले से रुपए चोरी किए है। उसने जब दुकान पर लगे CCTV केमेरे की फुटेज चेक की तो चोरी की घटना उसी युवक ने अंजाम दी थी। पुलिस जाँच में पता चला है कि भूपिंदर सिंह उर्फ नंदी वासी गुलजार नगर ढुढियांवाल ने उसकी दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए की नगदी चोरी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 500 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। और आरोपी को काबू कर पूछताछ की जा रही है।