जालंधरः पूर्व कांग्रेस पार्षद की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग और DC को की शिकायत

जालंधरः पूर्व कांग्रेस पार्षद की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग और DC को की शिकायत

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं पूर्व कांग्रेस पार्षद की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, कांग्रेस के पार्षद जगदीश राम समराएं के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग और डीसी को शिकायत दी है। भाजपा ने शिकायत में कहा है कि जगदीश राम समराएं ने चुनाव अचार संहिता में लोगों को वोट मांगने के लिए प्रभावित करने का एक कैंप लगाया गया। भाजपा द्वारा की गई शिकायत के बाद पूर्व पार्षद को शो कास नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है।

भाजपा ने शिकायत में कहा है कि पूर्व पार्षद की ओर से सोशल मीडिया ग्रुपों में मैसेज पोस्ट किया गया है। मैसेज में लिखा है कि मोहल्ला रतन नगर सी ग्रीन स्कूल के सामने सुबह 10 बजे आयुष्मान कार्ड, जीरो बैलेंस बैंक खाता, एलआईसी पॉलिसी, आभा कार्ड, सोलर पैनल, वोटर कार्ड, आधार कार्ड बनाए जाएंगे। भाजपा ने कहा कि यह जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करने के लिए चुनाव कमिशनर की उलंघना है। जिस पर चुनाव आयोग और डीसी तुरंत कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने शिकायत में आगे लिखा है कि गैर कानूनी तरीके से बिना मंजूरी उक्त सरकारी दस्तावेज प्राइवेट लोगों से तैयार किए जा रहे है और उसे भी जब्त किया जाए।